नई दिल्ली: ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर जमानत संशोधन आवेदन पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। जेम्स ने सीबीआई द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव के लिए दिशा-निर्देश देने की मांग की थी।
कोर्ट इस मामले में अपना निर्णय 23 दिसंबर को सुनाएगी। इससे पहले शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया था।
कोर्ट के इस आदेश के बाद जेम्स फिलहाल जमानत पर रिहा हैं, जबकि उनकी ओर से दायर आवेदन पर अंतिम निर्णय आने तक संशोधन की प्रक्रिया पर अदालत विचार कर रही है।