सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दुखद हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह हुई, जब चार मजदूर काम के दौरान अचानक गिरती दीवार की चपेट में आ गए।
मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीसरे मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे घायल सुरेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान विफल भटगांव, भोल सिंह ग्राम डेडरी और वेद सिंह बेल्टिकरी, भूमिहारपारा निवासी के रूप में हुई है। सभी मजदूर स्थानीय गरीब परिवारों से थे और कोल्ड स्टोरेज में दिहाड़ी मजदूरी करते थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, भीड़-प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।