ग्राम आरा (तहसील) के 75 वर्षीय दिव्यांग दल्लू दास और उनकी पत्नी सल्लो देवी ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण उन्हें सार्वजनिक नल से पानी पीने से रोकते हैं और आए दिन अभद्रता और मारपीट की धमकी देते हैं।
दंपती तहसील कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी समस्या दर्ज करवा रहे थे, तभी उप जिलाधिकारी प्रेमलाल की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने दंपती से बातचीत की और शिकायत का पत्र प्राप्त किया। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को तत्काल मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने और नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन की तत्परता को भी उजागर किया।