कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा में शनिवार शाम एक नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया। राइमंड प्रकाश जांगड़े ने लोहे के हथौड़े से अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38) पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, राइमंड प्रकाश जांगड़े खेती-किसानी करते थे, लेकिन नशे की आदत ने उन्हें असंयमित और हिंसक बना दिया। वे अक्सर पत्नी के चरित्र पर संदेह करते और घर में विवाद करते थे। शनिवार को नशे की हालत में लौटने पर राइमंड ने पीछे से हमला कर कविता बाई के सिर पर लोहे का हथौड़ा मार दिया। चोट लगते ही कविता बाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं।
घटना के समय घर में मौजूद दो बेटियों और एक बेटे को गंभीर डर लगा। बच्चे अपने परिजनों के घर भागने में सफल रहे। राइमंड ने इस दौरान अपनी बेटियों को गोली खाने की धमकी दी, जिससे बड़ी बेटी ने गोली खा ली और उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और घायल बेटी का इलाज अस्पताल में शुरू किया।
राइमंड का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उनके खिलाफ पहले हत्या का मामला दर्ज था और उन्होंने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल भी काटी है। लगभग चार साल पहले वह जेल से रिहा हुए थे। कविता बाई के परिजनों ने राइमंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।