छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में नियमों की अनदेखी कर दी गई। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (DSP) की पत्नी फरहीन खान सरकारी वाहन के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके आसपास परिजन भी मौजूद थे और रील बनाई जा रही थी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

जानकारी के अनुसार, फरहीन खान ने अपना 33वां जन्मदिन एक अलग अंदाज़ में मनाया। वायरल वीडियो में वह अपने पति तस्लीम आरिफ, जो पुलिस बटालियन में डीएसपी पद पर तैनात हैं, की नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटती दिख रही हैं। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स तक, सभी इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं।

घूमने भी गई सरकारी गाड़ी से

एक अन्य वायरल वीडियो में डीएसपी की पत्नी और परिजन उसी नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी से वाटरफॉल घूमने जाते दिख रहे हैं। कार के दरवाजे खुले हुए हैं और गाड़ी का उपयोग निजी मौज-मस्ती में हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भी लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है

सरकारी नियमों के अनुसार, शासकीय वाहनों का इस्तेमाल केवल आधिकारिक कार्यों के लिए ही किया जा सकता है। निजी समारोह या सोशल मीडिया रील बनाने के लिए इनका प्रयोग करना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन माना जाता है। वायरल वीडियो को लेकर अब लोग न केवल निंदा कर रहे हैं, बल्कि कुछ ने तो डीएसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की है।