पेंड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार चालक, जो शराब के नशे में था, ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवती समेत तीन युवकों की जान चली गई, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सेवरा गांव के पास हुआ हादसा

यह हादसा दुबटिया-मझगवां मुख्य मार्ग पर सेवरा गांव के समीप हुआ, जब धनपुर की ओर से दो बाइकें पेंड्रा की तरफ आ रही थीं। उसी दौरान मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता नामक युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाते हुए सामने से आ गया और दोनों बाइकों को टक्कर मार दी।

तीनों युवकों की मौके पर मौत, युवती ने अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मृत्यु हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान

मृतकों में गंगाराम उर्फ सागर शामिल है, जिसका उसी दिन जन्मदिन था। वह अपने दोस्त को धनपुर छोड़कर गर्लफ्रेंड सोनू केवट के साथ गिरारी लौट रहा था। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक भूपेंद्र मरावी और रामावतार सिंह, जो महोरा गांव में दशगात्र में शामिल होकर लौट रहे थे, बरघाट के निवासी थे। कार की टक्कर ने दोनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

कार की रफ्तार ने मचाया कहर

चश्मदीदों के अनुसार, कार की टक्कर इतनी तीव्र थी कि दोनों बाइकें क्रमशः 20 से 50 मीटर दूर जा गिरीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पेंड्रा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।