बीजापुर नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली मारे गए हैं। तीन दिनों (5, 6 और 7 जून) के भीतर सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को खत्म कर दिया है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।
5 जून को केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुधाकर उर्फ गौतम को मार गिराया गया था। इसके बाद 6 जून को तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य भास्कर का सफाया हुआ। उसी दिन शाम को हुई मुठभेड़ में तीन और नक्सली ढेर किए गए। 7 जून को जारी मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए, जिससे कुल सात नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से दो की पहचान हो चुकी है, जबकि पांच की शिनाख्त बाकी है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने करीब एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया था। सुधाकर माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और कई राज्यों में उस पर इनाम घोषित था।
माओवादियों के बड़े कैडर जैसे तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव और अन्य सशस्त्र माओवादी कैडर के इकट्ठा होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चलाया। इसमें डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल शामिल थे।
गुरुवार सुबह बीजापुर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें प्रमुख कमांडर नरसिम्हाचलम को मार गिराया गया। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने फिर से क्षेत्र में शांति कायम करने और विकास सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए बाकी माओवादी कैडरों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।
वर्ष 2024-25 में बस्तर रेंज में मुठभेड़ों में अब तक 403 से अधिक माओवादी कैडर ढेर किए जा चुके हैं।