बालोद में बारिश के दौरान जलभराव से ग्रामीण परेशान, नाली निर्माण की मांग

बालोद जिले के बीटाल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के निर्माण के बाद से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने के कारण बारिश के दौरान गांव पानी से भर जाता है, जिससे घरों में जलभराव हो जाता है और ग्रामीणों की स्थिति बेहद कठिन हो जाती है। मानसून के करीब आते ही ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

पिछले तीन-चार साल से ग्रामीण प्रशासन और सरकार से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों से अपनी समस्या के समाधान की अपील की। गांव की सरपंच पवन बाई ने बताया, “राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान नाली निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण बारिश में पूरा गांव जलमग्न हो जाता है। हम 2021 से इस समस्या का समाधान चाह रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद गांव का स्तर नीचे हो गया है, जिससे जलभराव की समस्या और बढ़ गई है। बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होती है। अधिकारियों ने सड़क निर्माण के दौरान नाली बनाने का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जलभराव की स्थिति को दिखाते हुए वीडियो और तस्वीरें प्रशासन को भेजी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

मानसून से पहले ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि उन्हें बाढ़ जैसी स्थितियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि बीटाल गांव में नाली निर्माण को प्राथमिकता दी जाए और ग्रामीणों की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here