दिल्ली एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक शोएब इकबाल ने रविवार देर शाम वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के सभी पदों और प्राइमरी सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा और आइडियोलॉजी से वे दुखी हैं और इसलिए यह कदम उठाया है।
शोएब इकबाल ने आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली की जनता के लिए किए जाने वाले कई जरूरी काम नहीं किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनका पार्टी से कोई नाता नहीं रहेगा। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, शोएब इकबाल के बेटे आले इकबाल वर्तमान में AAP से विधायक हैं। निगम उपचुनाव में पार्टी ने इलाके की सीट पर आले इकबाल और शोएब की मर्जी के बिना उम्मीदवार का एलान किया, जिससे शोएब नाराज हो गए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
AAP दिल्ली इकाई में हलचल
आले इकबाल चांदनी महल से पार्षद रह चुके हैं और डिप्टी मेयर का पद भी संभाल चुके हैं। 2020 में शोएब ने AAP टिकट पर मटिया महल से जीत हासिल की थी, लेकिन 2025 के चुनावों के लिए पार्टी ने बेटे आले को उम्मीदवार बनाया। शोएब के इस्तीफे के बाद पार्टी में खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में हलचल मची है, जहां इकबाल परिवार का मजबूत राजनीतिक आधार माना जाता है।
हाईकमान ने साधी चुप्पी
शोएब इकबाल के इस्तीफे के बाद पार्टी के उच्च नेतृत्व की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, अंदरखाने कई वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं और कई ने फोन पर बातचीत भी की है। फिलहाल इस मामले पर पार्टी के बड़े नेता चुप्पी साधे हुए हैं।