नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, AIIMS) में तैनात सुरक्षा गार्डों ने डॉक्टर व स्टाफ के साथ सोमवार को अभद्रता कर दी। अस्पताल की एआरटी क्लिनिक की जगह को लाठी लेकर खाली कराने पहुंचे गार्डों ने मरीजों के रिकॉर्ड फेंक दिए और तोड़फोड़ भी की। वे यही नहीं रुके और डॉक्टर व कर्मियों से अभद्रता कर डाली।
सुरक्षा गार्डों का गुस्सा तब फूटा जब उन्हें पता चला कि एआरटी ब्लॉक की जगह किसी दूसरे को आवंटित की जा रही है। गार्ड लाठी लेकर इसे खाली कराने पहुंच गए। एम्स में 3200 सुरक्षा गार्ड हैं और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें रोजाना सामने आती हैं, लेकिन पहला मामला है जब डॉक्टर्स से अभद्रता की गई है।
HIV मरीजों के लिए चलता है क्लीनिक
असल में एम्स के पुराने पीडियाट्रिक्स ओपीडी ब्लॉक के पास एचआईवी मरीजों के लिए एंटीरिट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) क्लिनिक चलता है। जिसमें हर वर्ष करीब छह हजार मरीजों का इलाज होता है। चूंकि इन मरीजों की निजता होती है और यह मामला संवेदनशील होता है। यहां अधिक भीड़ जमा नहीं होने दी जाती।
इसके लिए पहले से अलग जगह आवंटित की गई है। कुछ समय पहले एम्स की स्पेस कमेटी ने इस जगह को जेनरिक मेडिसिन फार्मेसी के संचालन के लिए एचएलएल को आवंटित किया है।
एआरटी के लिए जगह आवंटित नहीं
एम्स सूत्रों के अनुसार, एआरटी के लिए अभी कोई जगह आवंटित नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोमवार को सुरक्षा गार्ड जगह खाली कराने पहुंच गए, साथ में हाथ में लाठी लेकर पहुंचे। अलमारी में रखे मरीजों के रिकॉर्ड निकाल कर फेंक दिए और जमकर तोड़फोड़ की।
गार्ड फेंक रहे थे रिकॉर्ड
कर्मचारियों से सूचना मिलने पर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर्स ने जब उनसे पूछा कि किसके निर्देश पर मरीजों के रिकॉर्ड फेंके जा रहे हैं और जबरन खाली कराया जा है तो गार्डों ने डॉक्टर्स से भी बदतमीजी की और उन्हें धमकाया। केंद्र में दवा लेने पहुंचे मरीज ऋषिपाल ने बताया कि उनकी फाइल केंद्र में रखी थी। जब वह अंदर पहुंचे तो सुरक्षा गार्ड सब फेंक रहे थे।
इस घटना के बाद उन्हें अपनी फाइल ही नहीं मिल रही है। बिना फाइल के इलाज करवाना मुश्किल हो सकता है। इस मामले में एम्स के मीडिया प्रोटोकाल डिविजन द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
हालांकि एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डा. निरुपम मदान ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि क्या वह छुट्टी पर थीं तो उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर नहीं थीं। सुरक्षा गार्डों ने एआरटी पंजीकरण ब्लाक में कोई तोड़फोड़ नहीं की। फर्श टूटा हुआ इस वजह से दिख रहा है क्योंकि वहां नवीनीकरण का काम चल रहा है।