दिल्ली के रोहिणी और आसपास के इलाकों में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। जापानी पार्क में आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों रोहिणी क्षेत्र में यात्रा से परहेज करें और जरूरत पड़ने पर ही निकलें। पुलिस के अनुसार, 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच स्वर्ण जयंती पार्क और उसके आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। भगवान महावीर मार्ग, केएनके मार्ग, एचएल परवाना मार्ग, बवाना और कंझावला रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
इस दौरान व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश रोहिणी की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली मेट्रो या सार्वजनिक परिवहन साधनों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
वैकल्पिक मार्ग और संपर्क सूत्र
स्थानीय निवासियों के लिए महाराजा अग्रसेन मार्ग और दहिया बादशाह रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।
यातायात से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट traffic.delhipolice.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1095, 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं। अपडेट के लिए पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर भी जानकारी उपलब्ध होगी।