नई दिल्ली। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तिहाड़ जेल में बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद पर मारपीट या हमले की कोशिश हुई। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) का दावा है कि हमला जानलेवा था और इसमें किन्नर शामिल थे।

सांसद राशिद ने अपने वकील जावेद हुब्बी को बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के नए तरीके अपनाए हैं। उनके अनुसार, जानबूझकर उनके बैरकों में किन्नरों को रखा जाता है, जिससे कैदियों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल पैदा किया जाता है।

एआईपी के बयान में कहा गया है कि वकील ने जेल में मुलाकात के बाद बताया कि उस समय किन्नरों के एक समूह ने राशिद को धक्का देकर गेट गिरा दिया, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। पार्टी ने इसे सांसद पर जानलेवा हमला बताया।

हालांकि, जेल प्रशासन ने किसी भी हमले या मारपीट की घटना से इनकार किया है और कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमला जानबूझकर किया गया या नहीं।