दिल्ली के शाहदरा इलाके में गुरुवार रात बाइक सवार हमलावरों ने 51 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र राठौर पर गोली चला दी। घटना के समय योगेंद्र अपने कर्मचारी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उन्हें तीन गोली लगी हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि परिवार वाले घायल योगेंद्र को पहले ही पास के अस्पताल ले जा चुके थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर पीछे से आए और सीधे योगेंद्र पर गोली चला दी। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि यह हमला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है। मामले की गहन जांच की जा रही है और परिवार से पूछताछ जारी है।