इंडिगो एयरलाइंस का परिचालन संकट सोमवार को भी जारी रहा, जिससे दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द हुईं और कई में लंबी देरी दर्ज की गई। लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह करीब साढ़े छह बजे एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सतर्क किया।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस अवश्य जांचने की अपील की, ताकि उन्हें हवाई अड्डे पर असुविधा का सामना न करना पड़े।
डीजीसीए नोटिस पर इंडिगो ने मांगा अतिरिक्त समय
उधर, इंडिगो एयरलाइन ने डीजीसीए द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। डीजीसीए ने 6 दिसंबर को एयरलाइन के प्रमुख सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ एवं अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को नोटिस जारी कर परिचालन संकट पर स्पष्टीकरण मांगा था।
नोटिस में कहा गया था कि बड़े पैमाने पर उड़ान संचालन की योजना बनाने में कमी और संसाधनों के प्रबंधन में खामियां साफ दिखाई देती हैं। यह भी आरोप लगाया गया कि नए एफडीटीएल नियम लागू करने के लिए एयरलाइन ने पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते मौजूदा संकट खड़ा हुआ।
डीजीसीए ने इंडिगो को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था, जिसकी अवधि रविवार को समाप्त हो गई। हालांकि, एयरलाइन ने उसी दिन पत्र भेजकर 8 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी है।