उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट करने का कार्यक्रम है। इन उच्चस्तरीय बैठकों के बीच राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी के लखनऊ स्थित आवास पर भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई थी। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री की भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात संभव मानी जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दोनों नेताओं की पहली औपचारिक बैठक हो सकती है।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में यूपी कैबिनेट के संभावित विस्तार और संगठनात्मक संतुलन पर भी विचार-विमर्श हो सकता है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठन और सरकार में नए सिरे से तालमेल बैठाने की कवायद तेज हुई है। माना जा रहा है कि पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।