दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह एक बार फिर बारिश के साथ हुई। पिछले कई दिनों से यहां रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में औसत से अधिक वर्षा होने का अनुमान जताया है। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के चलते आज भी हवाई उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है। एयरलाइंस ने यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
तीन दिन में औसत का एक तिहाई
दिल्ली में सितंबर के पहले तीन दिनों में ही औसत मासिक बारिश का लगभग एक-तिहाई दर्ज हो चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में सितंबर में सामान्य तौर पर 129.6 मिमी वर्षा होती है। वहीं इस बार बुधवार तक ही 58.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल सितंबर में पूरे देश में औसत से करीब 109% अधिक वर्षा हो सकती है। इसका सीधा असर दिल्ली पर भी पड़ सकता है, जहां 140 से 150 मिमी या उससे अधिक वर्षा होने का अनुमान है। पिछले वर्ष 2024 में दिल्ली में 192.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 56% अधिक थी।
जलभराव से परेशानी
गुरुवार को सुबह धूप निकलने के बाद दोपहर तक मौसम ने करवट ली और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम वर्षा शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को जाम और यातायात अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
अगले कुछ दिन का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर को दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 6 और 7 सितंबर को भी हल्की वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 8 और 9 सितंबर को मौसम साफ रहने के आसार हैं, हालांकि छिटपुट बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।