नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों की तरह राजधानी दिल्ली भी अब मॉनसून की चपेट में आ गई है। बुधवार शाम शुरू हुई बारिश गुरुवार तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने लोगों को परेशान किया।
मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले छह दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 16 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
तापमान में गिरावट, मौसम हुआ ठंडा
गुरुवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा। लगातार बारिश के चलते राजधानी का मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं रविवार को बादलों की मौजूदगी के बीच हल्की वर्षा हो सकती है।
सोमवार से बुधवार तक बारिश और गरज-चमक की संभावना
आईएमडी के अनुसार, सोमवार को फिर से बारिश का अलर्ट रहेगा, जबकि मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
प्रदूषण में आई गिरावट, AQI संतोषजनक
बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी दिखा। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 63 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
जलभराव और ट्रैफिक ने बढ़ाई परेशानी
भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसके चलते सड़कों पर जाम लगा रहा और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, तापमान में गिरावट और मौसम की ठंडक ने लोगों को कुछ राहत भी दी है।