नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 13 वर्षीय बच्चे की सड़क पर चलती कार की टक्कर से मौत हो गई। घटना इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप C-8, वसंत कुंज के पास हुई।
पीसीआर कॉल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बच्चा बेहोश हालत में सड़क पर पड़ा था। बच्चे को तुरंत पीसीआर वैन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को खून के निशान और टूटी हुई साइकिल भी मिली।
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चा सेक्टर-6, आर.के.पुरम का रहने वाला था। आरोपी वाहन ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, पीसी वसंत कुंज नार्थ ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।