दिल्ली के वसंत विहार में कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार को भयानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अर्जुन और 42 वर्षीय विकास के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने और तलाशी के दौरान दोनों का शव पूरी तरह झुलसा हुआ मिला।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग किस वजह से भड़की।