नई दिल्ली। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार शाम एक डरावनी घटना सामने आई, जब बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर कई राउंड गोलियां दाग दीं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित को पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय नंबर से लगातार रंगदारी के धमकी भरे संदेश मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी में हिमांशु भाऊ गैंग के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। रोहिणी जिला पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहिणी जिला पुलिस के उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:23 बजे बेगमपुर थाना को सूचना मिली कि एक कार पर गोलीबारी की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेक्टर-24 रोहिणी में एक नीली टोयोटा इनोवा कार देखी, जिसकी विंडशील्ड पर कई गोलियों के निशान थे। कार में सवार किसी को चोट नहीं आई, लेकिन सड़क पर काफी खोखा बिखरा हुआ मिला।
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बताया कि 26 से 29 दिसंबर के बीच उसे अंतरराष्ट्रीय नंबर से कई व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज आए। संदेशों में खुद को हिमांशु भाऊ बताने वाला व्यक्ति करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग रहा था और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर जबरन वसूली और गोलीबारी का मामला दर्ज किया। घटनास्थल पर क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जांच करते हुए कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच भी इसमें शामिल हैं। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।