नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की पर्सनालिटी राइट्स को दिल्ली हाईकोर्ट ने संरक्षण दिया है। कोर्ट ने अभिनेता के नाम, फोटो और अन्य पहचान संबंधी विशेषताओं का बिना अनुमति व्यावसायिक उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए स्टे ऑर्डर जारी किया है।
न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की अदालत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और अन्य इंटरमीडियरी को निर्देश दिया है कि सलमान की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें।
सलमान खान की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे एप्पल, रेडबबल, ई-मार्केटप्लेस और एआई चैटबॉट्स पर उनके नाम और फोटो का अनधिकृत उपयोग कर मर्चेंडाइज (टी-शर्ट, मग आदि) बेचा जा रहा है। याचिका में अज्ञात प्रतिवादी (जॉन डो) के अलावा अशोक कुमार सहित कई पक्षों को नामजद किया गया है।
सलमान के वकील, सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी ने कोर्ट को बताया कि इन फोटो का उपयोग फोटोशॉप्ड रूप में किया जा रहा है और यह सलमान के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का उल्लंघन करता है।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, करण जौहर, श्री श्री रविशंकर और जट्टि वासुदेव जैसे कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का सहारा लिया है।