दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस का कहर, एक की मौत, तीन घायल

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुई। अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई का काम चल रहा था कि अचानक जहरीली गैस ने वहां मौजूद चारों सफाईकर्मियों को प्रभावित कर दिया। हादसे में 40 वर्षीय अरविंद की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here