दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 25 साल से फरार सीरियल किलर, टैक्सी चालकों को बनाता था निशाना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरके पुरम यूनिट ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले करीब 25 वर्षों से फरार था। आरोपी की पहचान अजय लांबा के रूप में हुई है, जो अब तक पुलिस की पकड़ से दूर था।

टैक्सी चालकों को बनाता था शिकार

पुलिस जांच में सामने आया है कि अजय लांबा टैक्सी बुक करता और ड्राइवर को उत्तराखंड लेकर जाता था। वहां वह चालक की हत्या कर शव को पहाड़ी इलाकों में स्थित खाइयों में फेंक देता था, जिससे किसी को शक न हो। इस तरह के कम से कम चार मामलों में वह शामिल रहा है।

साथियों के साथ मिलकर रची थी हत्याओं की साजिश

पुलिस के अनुसार, अजय अकेले नहीं था—उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इन हत्याओं को अंजाम दिया था। सभी वारदातों में पैटर्न एक जैसा रहा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ये सुनियोजित अपराध थे। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Read News: मुरादाबाद: मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग का 1.04 करोड़ का नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here