मुरादाबाद: मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग का 1.04 करोड़ का नोटिस

उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक गरीब मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग की ओर से 1.04 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया गया। यह नोटिस मिलने के बाद महिला बेहद परेशान है और उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। महिला को संदेह है कि उसके पैन कार्ड और बैंक खातों का गलत इस्तेमाल किया गया है।

समाधान दिवस में महिला ने रखी आपबीती

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सूरजननगर की रहने वाली पिंकी रानी ने समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को प्रार्थनापत्र सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वह एक साधारण गृहिणी हैं और उनके पति संजीव कुमार बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं।

पिंकी के अनुसार, उनके दो बैंक खाते—पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नहटौर शाखा में हैं, जिनका उपयोग केवल सामान्य घरेलू लेनदेन के लिए होता है।

पते पर भेजा गया आयकर विभाग का नोटिस

महिला के सूरजननगर स्थित मायके के पते पर आयकर विभाग ने धारा 148 के तहत नोटिस जारी किया, जिसमें वर्ष 2021-22 की आय की पुनर्समीक्षा के आधार पर 1.04 करोड़ रुपये की मांग की गई है। नोटिस आईटीओ-1 की ओर से जारी किया गया है।

आयकर दफ्तर से नहीं मिला संतोषजनक जवाब

पिंकी ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद उन्होंने 16 जून को मुरादाबाद स्थित आयकर कार्यालय जाकर दोनों बैंक खातों की जानकारी अधिकारियों को दी, लेकिन वहां से उन्हें कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिल सका।

पैन कार्ड के दुरुपयोग की जताई आशंका

महिला का कहना है कि संभवतः किसी ने उनके पैन कार्ड और बैंक खातों का उपयोग अवैध रूप से किया है। उन्होंने इस धोखाधड़ी की निष्पक्ष जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश

समाधान दिवस में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी ने ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से जुड़ा हो सकता है। विभाग के पास ऐसे मामलों की पूर्व में भी शिकायतें आ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here