नई दिल्ली। मध्य जिले की दरियागंज थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह पर कार्रवाई करते हुए उसके सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी जुनैद परवेज के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि उसके बैंक खाते का इस्तेमाल 17 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी की रकम जमा कराने के लिए किया गया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दरियागंज क्षेत्र से जुड़े एक म्यूल बैंक अकाउंट का पता चला, जिसका उपयोग कई पीड़ितों से ठगी गई रकम हासिल करने में किया गया था।

एक पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत में बताया था कि फर्जी निवेश और स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के झांसे में आकर उससे 2.57 लाख रुपये ठग लिए गए। आगे की पड़ताल में यह भी सामने आया कि यही बैंक खाता तीन अन्य साइबर ठगी मामलों में भी प्रयुक्त हुआ था। इन सभी मामलों में कुल ठगी की राशि 17 लाख रुपये से अधिक पाई गई।

तकनीकी निगरानी के आधार पर खाते के धारक जुनैद परवेज को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने सह-आरोपी हमद आरिश के कहने पर अपने खाते में ठगी की रकम मंगवाई और बाद में चेक के जरिये पैसे निकाल लिए। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।