नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड के बढ़ते मौसम के साथ वायु प्रदूषण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है। प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कनाडा, सिंगापुर और यूके जैसे देशों ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में स्थिति गंभीर
एनसीआर के आनंद विहार में AQI 493 दर्ज किया गया, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में इतनी तेजी से बढ़ोतरी के कारण विदेशी नागरिकों को दिल्ली आने-जाने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सिंगापुर ने जारी की एडवाइजरी
सिंगापुर उच्चायुक्त ने नागरिकों को सलाह दी है कि दिल्ली आने वाली या दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट का स्टेटस पहले जांच लें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना बनी रहती है। एडवाइजरी में सिंगापुर नागरिकों से एयरपोर्ट पर एयरलाइन की सूचना लेने और आवश्यक होने पर उच्चायुक्त कार्यालय से संपर्क करने की भी अपील की गई है।
यूके ने स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दी
यूनाइटेड किंगडम ने गर्भवती महिलाओं, दिल या फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों को भारत आने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने की हिदायत दी। यूके की एडवाइजरी में कहा गया है कि अक्टूबर से फरवरी के बीच उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकता है।
कनाडा ने भी दी चेतावनी
कनाडा ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि दिल्ली में धुंध और धूल भरी आंधियों के कारण वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। सांस की समस्या या अन्य गंभीर बीमारी वाले लोग विशेष सावधानी बरतें।
सरकारी एजेंसियां और एयरपोर्ट प्राधिकरण इस समय स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक कदम उठा रहे हैं।