नई दिल्ली। राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया है और दिल्ली की हवा शुक्रवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 7:05 बजे जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 तक पहुंच गया। कई इलाकों में स्थिति इससे भी अधिक गंभीर रही, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, ठंडी हवाओं की सुस्ती और सुबह छाई धुंध के चलते प्रदूषक तत्व वातावरण में फंसे हुए हैं। ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से खांसी, आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दर्ज AQI

इलाकाAQI
नेहरू नगर309
जहांगीरपुरी306
पूसा300
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज299
आनंद विहार293
द्वारका सेक्टर-8288
ओखला फेज-2276
चांदनी चौक274
पंजाबी बाग272
पटपड़गंज259
नॉर्थ कैंपस (DU)233
बवाना234
ITO222
अलीपुर211
IGI एयरपोर्ट (T-3)166
लोदी रोड130

नागरिकों के लिए जरूरी एहतियात

  • बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करें।

  • घरों में हवा के आवागमन की उचित व्यवस्था रखें।

  • जब तक जरूरी न हो, बाहर जाने से बचें।