दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक भयावह दोहरे हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। राम नगर एक्सटेंशन के एक मकान की तीसरी मंजिल पर 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक विरेंद्र कुमार बंसल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी परवेश बंसल अपने-अपने कमरों में मृत पाए गए।
घटना की जानकारी आधी रात लगभग 12:30 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को मिली। कॉल करने वाले दंपति के बेटे वैभव बंसल ने बताया कि उनके माता-पिता बेहोश पड़े हैं और संभवतः उनकी जान जा चुकी है। सूचना पाते ही एमएस पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वैभव ने पुलिस को संदेह जताते हुए कहा कि किसी ने उनके माता-पिता की जान ले ली है।
निरीक्षण में विरेंद्र कुमार के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोटोग्राफी भी की।
पुलिस अभी यह संभावना नहीं खारिज कर रही है कि हत्या लूटपाट के उद्देश्य से की गई हो, लेकिन मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने के बीच पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है।