दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से डबल मर्डर की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात पार्किंग क्षेत्र में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।