दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में देश और विदेश में एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और कीमती आभूषण बरामद किए गए, जबकि लंदन में बकिंघम पैलेस के समीप स्थित एक महंगी संपत्ति को कुर्क किया गया है।
ईडी ने 30 दिसंबर को दिल्ली के सर्वप्रिय विहार क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई इंद्रजीत सिंह यादव, उसके सहयोगियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित उससे जुड़ी कई कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के तहत की गई। एजेंसी के अनुसार यह जांच भ्रष्टाचार और अवैध वित्तीय लेनदेन से जुड़े आरोपों पर आधारित है।
जांच एजेंसी ने बताया कि इंद्रजीत सिंह यादव के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक एफआईआर और चार्जशीट दर्ज हैं। उस पर जबरन वसूली, हथियारों के बल पर धमकाने और निजी फाइनेंसर्स के साथ कथित तौर पर जबरन लोन सेटलमेंट कर भारी कमीशन वसूलने के आरोप हैं। इन्हीं मामलों के आधार पर ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जांच शुरू की।
छापेमारी में नकदी, सोना और अहम दस्तावेज बरामद
दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित एक ठिकाने पर तलाशी के दौरान ईडी को 5.12 करोड़ रुपये नकद मिले। इसके अलावा एक सूटकेस से लगभग 8.80 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए। एजेंसी ने चेकबुक से भरा एक बैग और करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक तलाशी अभियान अभी जारी है।
लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए यूनाइटेड किंगडम के लंदन में बकिंघम पैलेस के पास स्थित लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की एक अचल संपत्ति को कुर्क किया है। यह संपत्ति एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन शंभूकुमार कसलीवाल और उनके परिवार के नाम दर्ज है। जांच एजेंसी के अनुसार, कसलीवाल पर भारतीय बैंकों के समूह से करीब 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं, जिनके संबंध में कई एफआईआर दर्ज हैं।