नूंह। हरियाणा में सोमवार सुबह घने कोहरे ने दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। कम दृश्यता के चलते नूंह जिले में एक्सप्रेसवे पर कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जबकि फरीदाबाद में इसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नूंह के नरियाला पठकपुर गांव के पास सुबह कोहरा बेहद घना था, जिससे वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया और टक्कर की घटनाएं हो गईं। हादसों की सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है।
उधर, फरीदाबाद में सुबह करीब आठ बजे सीकरी के पास घनी धुंध के बीच फोर्ड एंडेवर कार एक्सप्रेसवे से उतरते समय सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार वाहन की रफ्तार अधिक होने के साथ-साथ दृश्यता कम होने के कारण चालक कंटेनर को समय रहते नहीं देख सका। मृतक चालक की पहचान जयपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस हादसों के कारणों की जांच में जुटी है।