पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी अनमोल बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते अनमोल को अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश करने की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया।

अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद हुई गिरफ्तारी
अनमोल बिश्नोई को मंगलवार को अमेरिका द्वारा भारत वापस भेजा गया था। दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के अनुसार वह लंबे समय से देश में सक्रिय बिश्नोई गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को विदेश में बैठकर संचालित कर रहा था।

गिरोह की गतिविधियों में गहराई से जुड़ाव
जांच में सामने आया है कि अनमोल अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के लिए ऑपरेशन चला रहा था। वह गिरोह के शूटरों और अन्य सदस्यों को आश्रय, वित्तीय मदद और लॉजिस्टिक सहयोग उपलब्ध कराता था। एनआईए का दावा है कि वह विदेश में रहते हुए भारत में जबरन वसूली और अन्य आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहा।

एनआईए आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने के लिए आरसी 39/2022/एनआईए/डीएलआई (लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट मामले) की जांच जारी रखे हुए है, जिसमें अनमोल कई गंभीर मामलों में वांछित है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और अन्य बड़े मामलों में भूमिका
अनमोल बिश्नोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में प्रमुख साजिशकर्ता माना जाता है। अक्टूबर 2024 में मुंबई के बांद्रा स्थित कार्यालय के बाहर सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई थी। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 26 गिरफ्तारियां कर चुकी है, जबकि अनमोल को चार्जशीट में ‘मुख्य साजिशकर्ता’ बताया गया है।

अधिकारियों के अनुसार सिद्दीकी की हत्या का कारण उनका अभिनेता सलमान खान से करीबी संबंध था, जिसे लेकर बिश्नोई गिरोह लंबे समय से नाराजगी रखता है।

सलमान खान के घर फायरिंग में भी नाम
14 अप्रैल 2024 को मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल ने खुद स्वीकार की थी। चार्जशीट में दावा किया गया है कि उसने हमलावरों को एक नौ मिनट का ऑडियो भेजकर ‘इतिहास रचने’ के लिए उकसाया था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ाव
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में हुई हत्या में भी अनमोल की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई थी। जांच में खुलासा हुआ कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही इस साजिश की योजना बनाई थी, जिसे अनमोल और उसके सहयोगियों ने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अंजाम दिया।

क्यों निशाने पर है सलमान खान?
बिश्नोई गिरोह अभिनेता सलमान खान को 1998 के काला हिरण शिकार मामले के कारण अपना दुश्मन मानता है। ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुए इस मामले में सलमान पर शिकार का आरोप लगा था और बिश्नोई समाज ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में सलमान को बेल मिल गई, लेकिन गिरोह ने उन्हें लगातार धमकियां देना जारी रखा।