गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उनके दोस्त, प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर सुनील सरधानिया को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से डिपोर्ट कर भारत लाया।
पुलिस की स्पेशल टीम ने विदेश में गिरफ्तारी को अंजाम दिया और रविवार सुबह उसे दिल्ली एयरपोर्ट लेकर आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर में गैंगस्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सुनील सरधानिया मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है और कई साल पहले विदेश भाग गया था। उसकी लोकेशन इंटरपोल की मदद से जेरूसलम में ट्रेस की गई थी।
पुलिस ने बताया कि सरधानिया न केवल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस का मास्टरमाइंड है, बल्कि रोहित शौकीन हत्याकांड में भी उसका हाथ था। शौकीन, फाजिलपुरिया के करीबी मित्र और प्रॉपर्टी डीलर थे। उनकी हत्या चार अगस्त की रात गुरुग्राम के सेक्टर 77 स्थित एसपीआर रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने की थी।
जानकारी के अनुसार, सरधानिया ने इंटरनेट मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। 10 जुलाई को राहुल फाजिलपुरिया की कार पर गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। उस घटना में कार पर दो राउंड गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया और जांच में सुनील सरधानिया का नाम सामने आया।