दिल्ली में सोने की कीमतों में 3 दिनों में 2,400 रुपए की गिरावट, विदेशी बाजार में तेजी

देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, विदेशी बाजारों में सोने के दाम बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को 1,01,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले तीन दिनों में कुल 2,400 रुपए की कमी को दर्शाता है। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,00,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण हाल ही में सोने के दाम का रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचना और निवेशकों द्वारा बिकवाली शुरू करना है। सोमवार को सोने के दाम 900 रुपए घटे थे, मंगलवार को 1,000 रुपए की गिरावट दर्ज हुई, जबकि बुधवार को 500 रुपए की कमी हुई।

वहीं विदेशी बाजारों में स्थिति अलग है। न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 10.79 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर चांदी भी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 38.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक, खुदरा बिक्री के आंकड़े और फेड अधिकारियों के भाषणों का इंतजार बाजार को स्थिर करने में मदद कर रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती के लिए राजनीतिक दबाव ने सोने की सुरक्षित निवेश संपत्ति के रूप में मजबूती बढ़ा दी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापारी अब अमेरिकी और रूसी नेताओं के बीच होने वाली आगामी वार्ता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में सोने की कीमतों की दिशा तय हो सकती है।

चांदी की बात करें तो बुधवार को यह 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि इससे पहले दो दिनों में चांदी के दाम में कुल 3,000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here