गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। घटना सेक्टर-57 स्थित उनके आवास पर बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी, जब राधिका घर के किचन में थीं।
पुलिस के मुताबिक, पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर पांच राउंड फायर किए, जिनमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं। घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेनिस एकेडमी खोलने को लेकर थी नाराज़गी
प्रारंभिक जांच और एफआईआर में सामने आया है कि दीपक यादव को राधिका द्वारा खोली गई टेनिस एकेडमी से ऐतराज़ था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी से कई बार एकेडमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह राज़ी नहीं हुईं।
दीपक का कहना है कि उन्हें समाज के कुछ लोगों से "बेटी की कमाई खाने" के ताने सुनने पड़ते थे। राधिका को कंधे में चोट लगने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धात्मक खेल से ब्रेक लेकर एकेडमी शुरू की थी ताकि अपने और घर के खर्च का इंतज़ाम कर सकें।
घर में तीन लोग थे मौजूद
घटना के समय घर में राधिका, उनके पिता दीपक यादव और मां मंजू यादव ही मौजूद थे। बेटे के बाहर होने के चलते गोली चलने की आवाज सुनकर दीपक का भाई और भतीजा ऊपर पहुंचे। राधिका किचन में खून से लथपथ पड़ी मिलीं और पास ही मेज़ पर रिवॉल्वर रखी हुई थी। मंजू यादव ने बताया कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन बीमारी के चलते वह कमरे से बाहर नहीं आ सकीं।
उभरती राष्ट्रीय खिलाड़ी थीं राधिका
23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका यादव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) डबल्स रैंकिंग में वह टॉप 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं। खेल जगत उन्हें देश की एक उभरती प्रतिभा के रूप में देख रहा था।