दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात भीषण आग ने तबाही मचा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 400 से 500 झुग्गियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 15 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। आग बुझाने का अभियान देर रात तक जारी रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झुग्गियों में रखे एलपीजी सिलेंडरों के लगातार फटने से आग और भड़क गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया और स्थानीय लोग अपना सामान बचाने के लिए भागदौड़ करने लगे।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आग को आगे फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी टीमें लगातार आग बुझाने में जुटी हैं और पुलिस से लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने का आग्रह किया गया है।
प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।