एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए शुक्रवार शाम प्रचार का शोर खत्म हो गया। लाउडस्पीकर और नुक्कड़ सभाओं की हलचल बंद होते ही चुनावी माहौल शांत हो गया। हालांकि आधिकारिक प्रचार समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों ने डिजिटल माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति तेज कर दी है।
इन 12 वार्डों में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार तक रोड शो, जनसभाओं और डोर-टू-डोर अभियान जारी रहे। प्रचार समाप्त होने के बाद उम्मीदवार सोशल मीडिया, मोबाइल कॉल, वॉट्सऐप संदेश और वीडियो अपील के जरिए मतदाताओं से जुड़ने में जुट गए हैं। कई उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क बनाएँ।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवार खुले मंचों पर प्रचार नहीं कर सकते। घर-घर संपर्क के दौरान वाहन, झंडे, पोस्टर या राजनीतिक चिन्ह का प्रयोग निषिद्ध है। किसी भी नियम उल्लंघन की स्थिति में उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई होगी। उम्मीदवारों ने अब स्थानीय समुदायों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, व्यापारिक और सामाजिक समूहों से व्यक्तिगत संपर्क करने की रणनीति बनाई है।
उपचुनाव में 12 वार्डों में कुल 6,98,751 मतदाता पंजीकृत हैं। 580 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान रविवार को सुबह 7:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि शाम 5:30 बजे से पहले पोलिंग केंद्र में उपस्थित सभी मतदाता वोट डाल पाएँगे, जबकि उसके बाद आने वाले मतदाताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। पोलिंग कर्मियों को मतदान के दौरान कोई विश्राम नहीं दिया जाएगा।