नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में रविवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर ने 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान लाजपत नगर निवासी 45 वर्षीय परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार ने बताया कि परविंदर पिछले लंबे समय से मानसिक अवसाद में थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 11.40 बजे होटल से 12वीं मंजिल से किसी व्यक्ति के कूदने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल की लॉबी में लहूलुहान हालत में परविंदर को देखा। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के बाद होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने आसपास क्षेत्र को सील कर मामले की जांच शुरू की। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई। परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परविंदर होटल में सामान्य तरीके से पहुंचे थे और 12वीं मंजिल पर जाकर अचानक लॉबी में छलांग लगा दी। परिवार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से डिप्रेशन में थे और मानसिक स्वास्थ्य का इलाज करवा रहे थे।
जांच में यह भी पता चला कि परविंदर सिंह जुनेजा पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। काम छोड़ने के बाद वह मानसिक तनाव में थे। उनके परिवार में केवल पत्नी हैं। नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।