दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में गुजरात के दो लोगों की जान चली गई। बौंली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की दोनों लेनों के बीच बनी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना गंभीर था कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
इस दुर्घटना में बड़ौदा निवासी कमल गोहिल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भावनगर के रहने वाले तेजस्वी सोलंकी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर किया गया। हालांकि, जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।