दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर हुए एसिड अटैक का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। घटना के आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने अब पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र का है, जहां रविवार सुबह लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास छात्रा पर एसिड अटैक हुआ था। बताया गया कि छात्रा अतिरिक्त कक्षा के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी आरोपी जितेंद्र और उसके साथियों ने उसका पीछा किया और उस पर तेजाब फेंक दिया। हमले में छात्रा के दोनों हाथ झुलस गए थे।

इस बीच, आरोपी की पत्नी ने आउटर नॉर्थ जिले के भलस्वा डेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए दावा किया कि वह पहले पीड़िता के पिता के यहां काम करती थी। आरोप है कि इसी दौरान छात्रा के पिता ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी ओर, एसिड अटैक के मामले में पुलिस पहले से ही तीन आरोपियों — जितेंद्र, ईशान और अरमान — के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीड़िता ने बयान में बताया कि तीनों युवक उसे लंबे समय से फॉलो कर रहे थे और विरोध करने पर हमला कर दिया। छात्रा ने यह भी कहा कि जितेंद्र की पत्नी उसे ऐसे अपराधों के लिए उकसाती थी।

घटना के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा संगठनों ने कड़ी निंदा की है। एनएसयूआई ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि राजधानी में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।

पुलिस दोनों मामलों — एसिड अटैक और रेप के आरोप — की जांच एक साथ कर रही है। फिलहाल, पीड़िता का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।