नई दिल्ली। पटियाला हाउस जिला अदालत ने आईएसआईएस से जुड़े अदनान खान और अन्य आरोपितों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान में इन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर यह आरोप है कि वे दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमला करने की योजना बना रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक विदेशी हैंडलर से संपर्क में थे, जो संभवतः सीरिया-तुर्की सीमा से संचालित होता है। जांच में सामने आया कि दोनों ने दक्षिण दिल्ली के प्रमुख शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की रेकी की थी और त्योहारी सीजन में हमला करने की तैयारी कर रहे थे।