राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के भाजपा सरकार के दावे पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा प्रहार किया है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार ने “कृत्रिम वर्षा” के नाम पर जनता को गुमराह किया है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई।

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार दावा कर रही है कि क्लाउड सीडिंग तकनीक से वर्षा कराई गई, लेकिन हकीकत में शहर के किसी भी हिस्से में एक बूंद पानी नहीं गिरा। उन्होंने बताया कि कोंडली और बुराड़ी क्षेत्र के विधायक भी यही कह रहे हैं कि उनके इलाकों में बारिश नहीं हुई। “मध्य दिल्ली पूरी तरह सूखी रही। शायद भाजपा ने सोचा कि इंद्र देवता वर्षा करेंगे और सरकार उसका खर्च दिखा देगी,” भारद्वाज ने व्यंग्य करते हुए कहा।

उन्होंने कटाक्ष किया कि ऐसा कोई उपकरण नहीं बना जो यह बता सके कि बारिश इंद्र देवता करवा रहे हैं या भाजपा सरकार। मगर भाजपा हर चीज का श्रेय लेने की आदी हो चुकी है, अब तो वह भगवान इंद्र के काम का भी क्रेडिट लेना चाहती है।

“लुटियंस जोन में नहीं गिरी एक भी बूंद”
आप नेता सौरभ भारद्वाज मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे मध्य दिल्ली के लुटियंस जोन पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री आवास और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का निवास भी स्थित है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में जमीन सूखी थी और बारिश का कोई निशान नहीं था। भारद्वाज ने इस दौरान एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे कहते नजर आए, “यहां एक बूंद भी नहीं गिरी।”

भाजपा पर व्यंग्य
भारद्वाज ने कहा कि भाजपा का तरीका यही है—“इंद्र देवता कराएं वर्षा और सरकार दिखाए खर्चा।” उन्होंने कहा, “जब बारिश नहीं होती तो सरकार चुप रहती है, और जिस दिन होगी, तुरंत दावा करेगी कि यह हमने कराई।”

उन्होंने सरकार से पूछा कि जब कृत्रिम वर्षा का दावा किया गया, तो आखिर राजधानी में बारिश कहां हुई? आप नेता ने इसे जनता को भ्रमित करने वाला कदम बताया और कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के नाम पर भाजपा सरकार केवल दिखावा कर रही है।