नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय डिजिटल ठगी सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का कथित मास्टरमाइंड भी शामिल है। यह गिरोह पुलिस अधिकारियों का रूप धारण कर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को धमकाता और गंभीर आपराधिक मामलों में फंसाने की झूठी धमकी देकर 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।

पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छापेमारी की। एक आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से दुबई भागते समय पकड़ लिया गया।

जांच के अनुसार मामला दक्षिण-पूर्व दिल्ली में शाहीन बाग निवासी की शिकायत से उजागर हुआ। पीड़ित को कर्नाटक पुलिस बनकर धमकाने वालों ने 99,888 रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने इस गिरोह के म्यूल बैंक अकाउंट्स, अवैध सिम कार्ड और सोशल मीडिया ऑथेंटिकेशन नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह के खिलाफ आगे और भी कार्रवाई की जाएगी और अन्य राज्यों में सक्रिय सदस्य भी जल्द पकड़े जाएंगे।