आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में गंदे पानी और सीवेज की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली में सीवेज मिला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को फटकार भी लगाई है। भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के चारों इंजन—विधायक, मंत्री, निगम और एलजी—मिलकर भी राजधानी के लोगों को पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दिला पाए।

‘मेरे घर में भी आ रहा सीवेज मिला पानी’

शनिवार को मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता को अब न्याय के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है, क्योंकि बीजेपी न तो शिकायतें सुन रही है, न ही समाधान दे रही है। उन्होंने दावा किया कि जिन क्षेत्रों में पहले कभी गंदा पानी नहीं आया, अब वहां भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया, “मेरे घर में भी आठ साल पहले नई लाइन डाली गई थी, तब से कभी शिकायत नहीं हुई। लेकिन पिछले 15 दिनों से वहां भी सीवेज मिला पानी आ रहा है।”

शिकायत करने वालों से पूछे जाते हैं राजनीतिक सवाल

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यदि कोई व्यक्ति किसी बीजेपी विधायक के कार्यालय में जाकर पानी की शिकायत करता है, तो उससे पहले यह पूछा जाता है कि उसने किसे वोट दिया। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जनता के साथ ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं देखा गया।

AAP सरकार के समय हुए 95% काम

उन्होंने दावा किया कि आज जो भी कार्य धरातल पर नजर आ रहे हैं, उनमें से 95 प्रतिशत पिछली आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए थे। जल बोर्ड और सीवेज से संबंधित कई योजनाओं को उन्होंने अपने विधायक निधि से स्वीकृति दी थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने नए कार्यों की शुरुआत नहीं की है और विकास में स्पष्ट रूप से सुस्ती देखी जा रही है।

‘भाजपा सरकार प्रचार पर केंद्रित, काम में ढील’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता केवल प्रचार-प्रसार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा न तो नई बसें लाई और न ही नए स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए। बल्कि पुरानी सुविधाओं पर रंग-रोगन कर उन्हें अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास कर रही है। “भाजपा अपने आरोग्य केंद्र नहीं बना पाई, बल्कि पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को ही अपना बताकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।”