नई दिल्ली। हालिया लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा और तैयारियों को और सुदृढ़ करते हुए लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र को 7 से 13 दिसंबर तक होने वाली यूनेस्को की अंतरराष्ट्रीय बैठक के लिए तैयार किया जा रहा है। इस बैठक में 180 देशों के 1,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

आयोजन की तैयारी में लाल किला और आसपास के क्षेत्रों में सफाई, सुंदरीकरण, यातायात प्रबंधन और अतिथियों के लिए सांस्कृतिक और खाद्य व्यवस्थाओं को विशेष रूप से दुरुस्त किया गया है। चांदनी चौक को भी चमकाया जा रहा है और स्वागत समारोह के लिए जगह-जगह तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं। अतिथियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यंजनों जैसे चाट-पकौड़ी की व्यवस्था भी की जाएगी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और संस्कृति मंत्रालय, दिल्ली सरकार व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

सुरक्षा उपायों में लाल किला और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करना, सफाई व्यवस्था, रखरखाव और यातायात प्रबंधन प्रमुख हैं। वायु प्रदूषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और स्थानीय बंदर व आवारा कुत्तों को हटाने की योजना बनाई गई है।

100 से अधिक निजी सफाई कर्मचारियों को चांदनी चौक के 1.3 किमी लंबे मार्ग को साफ करने का कार्य सौंपा गया है। पत्थर की सड़कों, फुटपाथ और बोलार्ड से जमा धूल हटाई जा रही है। पूरी सफाई 5 दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

एमसीडी सिटी एसपी जोन और उपायुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सांस्कृतिक स्टॉल, खान-पान की सुविधाएं और स्वागत के लिए तोरणद्वार लगाने की योजना अंतिम रूप में तय की।