नई दिल्ली: नए साल के जश्न के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। लगभग 20,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटी सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों से बड़ी संख्या में लोग राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं।
अतिरिक्त चौकियां और अवरोधक लगाए गए
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं। प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं और अवरोधक लगाए गए हैं। राजधानी में प्रवेश के 15 मुख्य मार्गों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।
गश्त और निगरानी बढ़ाई गई
यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति और खतरनाक मोटरसाइकिल करतबों पर नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई है। स्थानीय थानों से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नववर्ष के दौरान अपनी टीम के साथ गश्त बढ़ाएं और सड़क पर अनुचित गतिविधियों में शामिल वाहनों को तुरंत जब्त करें।
बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और होटलों पर भी सुरक्षा
पुलिस टीम बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, धर्मशालाओं और रात्रि आश्रयों पर भी निगरानी रख रही है, ताकि वहां रह रहे लोगों की पहचान हो सके और अवैध रूप से ठहरने वालों की जानकारी मिल सके।
शाहदरा में विशेष व्यवस्था
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे कनॉट प्लेस, हौज खास, प्रमुख बाजार और मॉल में वाहन संचालन और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शाहदरा जिले में लगभग 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और 80 वाहन लगातार गश्त करेंगे। इसके अलावा, 24 घंटे निगरानी के लिए 77 अतिरिक्त चौकियां भी स्थापित की गई हैं।