कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को मंगलवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में चिकित्सकीय देखरेख के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह भर्ती एहतियातन की गई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को लंबे समय से खांसी की समस्या है और दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल आती रहती हैं। इसी क्रम में सोमवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
सूत्रों का कहना है कि उन्हें मुख्य रूप से छाती से जुड़ी परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत में कोई चिंता की बात नहीं है। संभावित जटिलताओं से बचाव के लिए डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।