दिल्ली में एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार से जुड़ी महिला की आत्महत्या ने शहर में हलचल मचा दी है। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस को महिला का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। हालांकि, दीप्ति के परिजन पुलिस को शिकायत दे रहे हैं कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

जानकारी के अनुसार, दीप्ति ने वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से विवाह किया था। दोनों का एक 14 वर्षीय बेटा है। खबरों के मुताबिक, हरप्रीत की दूसरी शादी दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री से हुई है।

वसंत विहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिवार तथा संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।