रविवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के बाद शाम को भी जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। फिरोज शाह रोड समेत कई इलाकों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह तक राजधानी और एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है। 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

हालांकि, जहां एक ओर यह बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई, वहीं दूसरी ओर कई निचले इलाकों में जलभराव ने नगर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बरसात के मौसम में जल निकासी की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर जाना आम बात हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1944275170287300856

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का कहना है कि जलभराव से निपटने के लिए उनकी टीमें सक्रिय हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जलभराव वाले इलाकों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

बेशक बारिश से गर्मी में राहत मिली है, लेकिन नागरिकों ने मांग की है कि नगर प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था को और बेहतर बनाए ताकि हर बार बारिश परेशानी का कारण न बने।