नई दिल्ली। हाल के दिनों में विमानों को मिल रही धमकियों के बीच एक और मामला सामने आया है। कुवैत से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बम से उड़ाने और विमान अपहरण की धमकी मिलने के बाद एहतियातन उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया।

सूत्रों के अनुसार विमान में एक टिशू पेपर पर लिखा हुआ धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें विमान को हाईजैक कर उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया और विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान में सवार सभी 180 यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी पहचान और सामान की गहन जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियां हर यात्री की पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर रही हैं।

हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक, अब तक तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम निरोधक दस्ते ने भी विमान की बारीकी से जांच की है और सुरक्षा प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।

इस घटना के कारण दिल्ली के लिए उड़ान में करीब दो घंटे की देरी होने की संभावना है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि धमकी किसने और क्यों दी थी।